Thu. Apr 24th, 2025

प्रखण्ड कार्यालय पहुंच प्रभारी मंत्री ने फसल आच्छादन की ली रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) ::–

राजीव कुमार “नयन” ::-

03 अगस्त 2019

आज शनिवार को जिला के श्रम संसाधन मंत्री व प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिंहा, विधायक रामदेव राय, डीएम राहुल कुमार, अनुमंडलाधिकारी डा.निशांत कुमार आदि पदाधिकारियों ने प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच कृषि सलाहकार एवं कृषि समन्वयक से आच्छादन की ग्राऊंड रिपोर्ट ली।

मंत्री जी ने भगवानपुर बसही बलान नदी घाट जाकर नदी के पानी की स्थिति की जानकारी ली। भगवानपुर बसही पुल पर लोगों ने इस पुल के सम्पर्क पथ को बनबाने की मांग की। विदित हो की भगवानपुर कृषि कार्यालय से 66 सौ 80 हेक्टेयर में 328 हेक्टेयर धान, 77 हेक्टेयर अरहर, 361 हेक्टेयर सोयाबीन, 2414 मक्का की खेती होने की रिपोर्ट की गई थी।

जिस पर स्थानीय विधायक रामदेव राय ने आपत्ति जताई थी कि इतना फसल नही लगाया गया है। जिसकी ग्राउंड रिपोट लेने मंत्री ने प्रखण्ड कार्यालय पहुँचे और खेत की तरफ भी जाकर वास्तविकता जानना चाहा।

वही लोगों ने मंत्री से भगवानपुर से संजात जाने बाली जजर्र पथ एवं काबिया दोहटा पथ को बनबाने की मांग की।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलनिकांत, एसडीओ डाँ .निशांत कुमार, प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार सहित अन्य जिला के वरीय पदाधिकारी, सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक सहित सैकड़ों आम जनता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed