Sun. Dec 28th, 2025

चोरी और छिनतई की घटनाओं से शहरवासी परेशान :: श्रम संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

3 अगस्त 2019

बेगूसराय में लगातार हो रही चोरी और छिनतई की घटनाओं से शहरवासी परेशान हो गए हैं। घर में आदमी रहते हुए भी चोर अब घर सुना होने की इंतजार नहीं करते और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।

बेगूसराय के श्री कृष्ण नगर विकास समिति के द्वारा बेगूसराय के श्रम संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री को ज्ञापन दे चोरी और छिनतई की घटनाओं से अवगत कराया गया।

श्री कृष्ण विकास समिति के द्वारा बताया गया कि शहर में लगातार हो रहे चोरी और छिनतई की घटनाओं से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 23 में विगत 3 माह के दौरान चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इन घटनाओं में पुलिस कार्रवाई नहीं के बराबर हुआ है1 01 अगस्त की घटनाओं का जिक्र करते हुए कॉलोनी वासी ने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया है कि शहर में शांति व्यवस्था और अमन चैन कायम करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल की जाए। जिससे शहरवासी अमन चैन और शांति से रह सके।

इस मौके पर श्री कृष्ण नगर विकास समिति के सचिव सर्वेश कुमार, अध्यक्ष घनश्याम राय, नंद कुमार शर्मा, विनायक कुमार, भोला चौधरी आदि उपस्थित थे

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed