बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
3 अगस्त 2019
बेगूसराय में विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा लगातार विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग किया जा रहा है।
इसी मांग को लेकर आज छात्र जनता दल यू बेगूसराय के जिला अध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
इन मांग पत्रों में जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना,
B.Ed कॉलेज की स्थापना,
जिले के प्रत्येक अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना,
जीडी कॉलेज में पीजी तक की पढ़ाई होती है इसी तरह अन्य महाविद्यालय में भी पीजी की पढ़ाई शुरू करवाई जाए।
मांगपत्र सौंपते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने से बेगूसराय के छात्र-छात्राएं काफी लाभान्वित होंगे। विश्वविद्यालय नहीं होने के कारण बहुत सारी समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है। जिले में एक विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाए जिससे छात्र छात्राओं को महाविद्यालय संबंधित कार्य करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इस मौके पर दर्जनों छात्र शामिल थे।