बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
2 अगस्त 2019
बेगूसराय में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। लगातार हो रही घटनाओं से अब आमजन त्रस्त हो चुके हैं। नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के श्री कृष्ण नगर कॉलोनी में अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि से कॉलनी वाले परेशान हैं।
विगत 3 माह से अपराधियों ने चोरी और छीनतई जैसी आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया है। वारदात की सूचना नगर थाने को दी गई पर पुलिस की कार्यवाही नहीं के बराबर रही।
नगर थाने की पुलिस एक भी घटनाओं का उद्भेदन नहीं कर पाई और ना ही एक भी अपराधी को पकड़ा सकी।
ताजा घटना 01 अगस्त की सुबह की है। जब एक बुजुर्ग महिला को प्रातः 6:00 बजे घात लगाए एक अपराधी ने जबरन उनके गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गया। शोर मचाने पर मोहल्ले वासी जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई, नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी। लेकिन कार्रवाई नहीं के बराबर हुई।
इस घटना को लेकर श्री कृष्ण नगर विकास समिति ने रोड नंबर 4 स्थित राम कृपाल सिंह के आवास पर रोष पूर्ण बैठक आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष घनश्याम राय ने की।
बैठक में सभी सदस्यों ने नाला रोड, दीपशिखा रोड, विष्णु सिनेमा रोड में अपराधियों के जमावड़े पर, नगर थाने की गस्ती में शिथिलता पर आक्रोश व्यक्त किया।
समिति के सचिव सर्वेश कुमार ने संपूर्ण घटनाक्रम को लेकर 5 सदस्यों वाली शिष्टमंडल के साथ जिला आरक्षी अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया। यह शिष्टमंडल 5 अगस्त को जिला पुलिस कप्तान से मिलकर घटनाओं की जानकारी देने और बढ़ते अपराध को रोकने की मांग करेगी।
इस बैठक में श्याम नंदन सिंह, नंद कुमार शर्मा, विनायक, ए पी सिंह एवं नगर पार्षद प्रतिनिधि बम बम सिंह सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे।