Thu. Apr 24th, 2025

“वयोश्री” एवं “एडीप” योजना के तहत 1000 से अधिक आवेदकों का चयन :: निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

02 अगस्त 2019

जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा समाज के वैसे वर्ग जो बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने जाने के उद्येश्य से जिले में आयोजित पांच दिवसीय परीक्षण शिविर संम्पन्न हुआ।

इसमें लगभग 1000 से अधिक आवेदकों का चयन किया गया।

इन आवेदकों में “राष्ट्रीय वयोश्री योजना” के तहत लगभग 200 एवं “एडीप योजना” के तहत लगभग 800 पात्र आवेदकों का चयन किया गया। परीक्षण शिविर में चयनित आवेदकों को शीघ्र ही एलिम्को, कानपुर द्वारा कैंप लगाकर आवश्यकतानुसार एवं निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

जांच करते डॉक्टर

29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित इस पांच दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन एवं केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग विर्निर्माण निगम (एलिम्कों), कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।

यह परीक्षण शिविर का आयोजन बुनियाद केंद्र बखरी, बुनियाद केंद्र चेरियाबरियारपुर, साहेबपुर कमाल प्रखंड परिसर स्थित सभागार, बुनियाद केंद्र तेघड़ा एवं मटिहानी प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया।

इस परीक्षण शिविर के सफल आयोजन में जिला प्रशासन के सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के वैसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, उनको निःशुल्क शारीरिक सहायक यंत्र और जीवन सहायक उपकरण प्रदान किया जाता है।

जबकि एडिप योजना के तहत वैसे दिव्यांगजन जिन्हें 40% या उससे अधिक का दिव्यांगता है, उनको निःशुल्क ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैशाखी, मानसिक दिव्यांग हेतु किट, नेत्रहीन बच्चों के लिए किट, छड़ी एवं कृत्रिम अंग आदि प्रदान किए जाते हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed