भगवानपुर (बेगूसराय)::–
राजीव कु.”नयन” ::–
02 अगस्त 2019
पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता अच्छी बात है। लगातार वृक्षारोपण का कार्यक्रम होने से पर्यावरण के दृष्टिकोण से शुभ संकेत है। हम सब को जागरुक होकर वृक्षारोपण का कार्य करना चाहिए।
इसी सिलसिले में आज सावन महोत्सव के अवसर पर वृझा रोपण कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत में पौधा लगाया गया किया।
इसके अंतर्गत मरकाही पोखर के पास स्थित चौराहा के इर्द- गिर्द ग्राम रझा दल सह पुलिस मित्र के प्रांतीय अध्यझ सिकन्दर पासवान तथा महामंत्री विजय कुमार साह के नेतुत्व मे वृक्षा रोपण कार्य किये गए।
इस मौके पर मौजूद ग्राम रझा दल के सदस्यो ने बताया कि ग्राम रझा दल के द्वारा 2 अगस्त से 20 अगस्त तक वृझा रोपण कार्यक्रम चलेगा।
इस दौरान विहार के विभिन्न क्षेत्र मे हजारो वृझ लगाने का संकल्प सदस्यो ने लिया।
उक्त मौके पर जिला महामंत्री जितेन्द्र कुमार, उप सलाहकार उमेश पासवान, अयोघ्या राय, राम कुमार, चमन सिह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।