भगवानपुर(बेगूसराय)-
राजीव कु.”नयन”
01 अगस्त 2019

बेखौफ अपराधी बीती रात थाना क्षेत्र के भगवानपुर बहियार अवस्थित चिमनी के पास छिनतैय की घटना को अंजाम दने की ताक मे बैठे तीन अपराधियो को भगवानपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतुत्व मे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ा।
तीनो अपराधी की पहचान चेरिया वरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर गांव के मो.शमसाद पिता मुख्तार, मो.आलम पिता मो.इस्माइल तथा उसी गांव का नितिश कुमार पिता राम सोगारथ तॉती के रूप मे हुआ है।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उक्त तीनो अपराधी भगवानपुर-नौला-जोकिया पथ पर यात्रियो से छिनतैय के इन्तजार मे थे। तभी गश्ती के दौरान उसे गिरप्तार कर लिया।
उसके पास से एक लोडेड रिवॉल्वर सिक्सर, मोटर साईकिल जप्त कर ली गई है। तीनो अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।