Thu. Apr 24th, 2025

तीन अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ी पुलिस ने :: छिनतैय की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी

गिरफ्तार तीनों अपराधी

 भगवानपुर(बेगूसराय)-

राजीव कु.”नयन”

01 अगस्त 2019

गिरफ्तार तीनों अपराधी

बेखौफ अपराधी बीती रात थाना क्षेत्र के भगवानपुर बहियार अवस्थित चिमनी के पास छिनतैय की घटना को अंजाम दने की ताक मे बैठे तीन अपराधियो को भगवानपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतुत्व मे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ा।

तीनो अपराधी की पहचान चेरिया वरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर गांव के मो.शमसाद पिता मुख्तार, मो.आलम पिता मो.इस्माइल तथा उसी गांव का नितिश कुमार पिता राम सोगारथ तॉती के रूप मे हुआ है।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उक्त तीनो अपराधी भगवानपुर-नौला-जोकिया पथ पर यात्रियो से छिनतैय के इन्तजार मे थे। तभी गश्ती के दौरान उसे गिरप्तार कर लिया।

उसके पास से एक लोडेड रिवॉल्वर सिक्सर, मोटर साईकिल जप्त कर ली गई है। तीनो अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed