भगवानपुर (बेगूसराय)-
राजीव कु.”नयन”
01 अगस्त 2019
तेयाय ओपी क्षेत्र के पालीडीह गांव मे बीती रात एक युवक फॉसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अजूर्ण शर्मा उर्फ मनोज शर्मा की पत्नी गुरूवार की सुबह जव अपने 22 वषीय इकलौता पुत्र को जगाने गई तो अपने पुत्र को पंखे से झूलता देखकर दहाड़ मारकर रोने लगी।
पत्नी की दहाड़ सुनकर मनोज शर्मा सहित आसपास के ग्रामीण जुट गये। सुचना पाकर तेयाय ओ पी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और फांसी पर लटका अंकित कुमार को ग्रामीण के सहयोग से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
घटना के बारे मे मृतक अंकित कुमार का पिता अजूर्ण शर्मा उर्फ मनोज शर्मा ने बताया कि अंकित का 2015 से ही प्रेम प्रसंग तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर निवासी रमेश शर्मा की पुत्री खुश्बू से चल रहा था। खुशबू रिश्ते मे अंकित की मामी की बहन थी। रमेश शर्मा सपरिवार मैसूर मे रहते है। जहां गत 27 जुलाई को खुशबू ने किसी कारण वश फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिसकी जानकारी अंकित को तस्वीर के साथ मिल गई।तभी से मृतक खुशबू-खुशबू करता रहता था। तथा उसके याद मे खाना-पीना छोड़ दिया था।
घर के लोग उसके स्वभाव मे आये परिवर्तन से परेशान थे। उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन अंततः अंकित बीती रात पंखा मे प्लास्टिक के सहारे गले मे फंदा डालकर लटक गया।
इस प्रेम-प्रसंग की चर्चा पुरे गांव मे हो रही है। घटना स्थल पर तेयाय ओपी पुलिस के आलावा, उप प्रमुख अजय सिह, पुर्व उप प्रमुख संजीव कुमार गुप्ता, मुखिया देवानन्द, सरपंच देवाली पासवान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।