Wed. Apr 23rd, 2025

5 एकड़ मे फैली पुरानी एवं बड़ी पोखर की उड़ाही कर जल संचय हेतु प्रयास

भगवानपुर (बेगूसराय) ::–

राजीव कु.”नयन” :-

30 जुलाई 2019

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है। बरसात के समय में कई ऐसे सूखे पोखर है जो बरसों से उपेक्षित पड़ा हुआ है। उसकी उड़ाही कर उसे फिर जिंदा करने की मुहिम अब रंग लाने लगी है।

इसी सिलसिले में प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर गाँव मे मंगलवार को करीव 5 एकड़ मे फैले पुराना एवं बड़ा पोखर को जल संचय हेतु चुना गया। इस सूखे पोखर को केन्द्रीय टीम के वरीय उप समाहर्ता सुनंदा कुमारी, प्रीति कुमारी, मुकुल पंकज मणि एवं फैजान सरवर सहित प्ररवंड प्रमुख शत्रुघन कुमार, वीडीओ अजय कुमार, सीओ नलिनीकान्त, मुखिया सुनीता देवी, समाज सेवी नंदन सिह द्वारा पोखर उड़ाही कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता सुनंदा कुमारी ने उपस्थित लोगो से इस पोखर उगाही से जल संचय के फायदे के बारे मे समझाया।

वही उप समाहर्ता प्रीति कुमारी एवं मुकुल पंकज मणि ने भी लोगो को जल संचय के लिए सभी लोगो से अपने-अपने घरो मे सोखता बनवाने की सलाह दी।
इस मौके पर रामाघार सिह, रूपक, धीरज, हरेराम सिह, झुना सिह, टूना सिह, सुजय, रंजीत सिह, फुटुश सहित दर्जनो ग्रामीण महिला एवं पुरूष मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed