वीरपुर : बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार :-
29 जुलाई 2019
सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेेमारी कर पुलिस ने रतनमन बभनगामा से 135 कार्टून शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि थाना की टीम द्वारा छापेमारी की गई तो बभनगामा निवासी मार्कण्डेय सिंह के भुसकार, मनीष कुमार के दरवाजे, रूपेश कुमार सिंह व मंतोष कुमार सिंह के डेरा से उक्त शराब बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब में 375 एमएल के 106 कार्टन तथा 180 एमएल के 29 कार्टन में कुल 3936 बोतल विदेश शराब शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बभनगामा निवासी मार्कण्डेय सिंह, मनीष कुमार, रूपेश कुमार सिंह व मंतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।