Wed. Apr 23rd, 2025

अधिकारियों एवं कर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की ली शपथ

बिहार–भोजपुर (आरा):-

बबलू कुमार–

29 जुलाई 2019

बिहार में आज शराबबंदी के प्रति अपनी पूरी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय तमाम कार्यालयों में सरकारी सेवक द्वारा आजीवन शराब का सेवन नहीं करने संबंधी शपथ ली गई।

कृषि भवन सभागार में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय अवस्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई। साथ ही सभी सरकारी सेवक ने शराब बंदी के पक्ष में शराब का सेवन अपने सरकारी कार्यस्थल के अतिरिक्त अन्य दैनिक जीवन में भी नहीं करने हेतु विहित प्रपत्र में लिखित संकल्प व्यक्त की गई।

शपथ लेते अधिकारी एवं कर्मी

प्रखंड एवं अंचलों से मिल रही खबर के अनुसार आज सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान द्वारा स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई है तथा प्रत्येक कर्मी द्वारा विहित प्रपत्र में इस आशय की लिखित प्रतिबद्धता व्यक्त करने की सूचना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आम लोगों से भी सरकार की महत्वपूर्ण एवं जनोपयोगी शराबबंदी अभियान के पक्ष में कार्यक्रम आयोजित करने तथा शराब का सेवन स्वयं नहीं करने तथा दूसरों को भी शराब का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित करने की अपील की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed