भगवानपुर ( बेगूसराय ) ::-
राजीव कुमार “नयन” :-
29 जुलाई 2019
भगवानपुर प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।
इस धरनें में मुख्य मांगे
प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के खिलाफ, क्षेत्र के सभी गांवो में कम से कम 22 घंटे बिजली आपूर्ति, भगवानपुर संजात पथ, कबिया दोहटा पथ को तत्काल मरम्मत, बसही भगवानपुर पुल की पहुँच पथ का निर्माण, रसलपुर गांव स्थित 10 कट्ठा जमीन में बना स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र चालू करने तथा उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौच मुक्त प्रखण्ड के सभी गाँवो के लभार्थियो को शौचालय की राशि अविलंब भुगतान करने तथा बिचौलिए से इस योजना को मुक्त कराने, जल शक्ति योजना के तहत सभी सार्वजनिक व सरकारी नालो की उड़ाही करते हुए सभी को नदी से जोड़ने सहित अन्य मांगो को लेकर आज सोमवार को प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी ने भगवानपुर के अध्यक्ष यशवंत चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरने को विधायक रामदेव राय ने संबोधित करते हुए कहा कि अभी बाढ़ के कारण बिजली में कुछ समस्या है, उन्होंने कहा कि ग्रिड-2 भगवानपुर एवं बनबारीपुर फीडर तैयार हो जाने के बाद इसकी समस्या दूर हो जायेगी। उन्होंने भगवानपुर-संजात पथ का डी पी आर तैयार होकर निविदा की प्रक्रिया में है। दोहटा-नाबटोल एवं जगदीशपुर-शेरपुर पथ टेंडर की प्रक्रिया में है। कबिया-दोहटा पथ को टेंडर हेतु समर्पित कर दिया गया तथा लोगों की मांग पर उन्होंने शौचालय,आवास एवं पेंशन संबंधी मुद्दा बीडीओ से बात कर दूर किया जाएगा।
अंत में उहोने अन्य सभी मुद्दों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बीडीओ अजय कुमार से बात कर जल्द समाधान करने का आदेश दिया।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, स्थानीय जिलापार्षद रामस्वार्थ साह, पूर्व अध्यक्ष इन्द्रदेव राय, पूर्व मुखिया द्वय जयप्रकाश सिंह तथा रामाशीष सहनी, मु0 युनुस, पूर्व प्रमुख लालबाबू पासवान तथा कृष्ण कुमार राय, रामाश्रय राय, शंभू चौधरी, पूर्व उपप्रमुख संजीव कुमार गुप्ता, पूर्व आत्मा अध्यक्ष कमल किशोर चौधरी, पूर्व मुखिया रविंद्र महतो, सहित प्रखंड कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।