बीरपुर : बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
29 जुलाई 2019
वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे रविवार को भाकपा माले नौला इकाई द्वारा भाकपा माले के प्रथम राष्ट्रीय महासचिव चारू मजूमदार की शहादत दिवस मनायी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले नेता गौरी पासवान ने किया। इस अवसर माले के प्रखंड प्रभारी बैजू सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रभारी बैजू सिंह ने कहा कि चारू मजूमदार भाकपा माले की स्थापना मे सराहनीय भूमिका निभाई। उनके योगदानो को भुलाया नही जा सकता है।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ से चारू मजूमदार के बताये हुए रास्ते पर चलने एवं उनके सपनो को साकार करने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्रमोद पोद्दार, गणेश महतो, ननहकू पासवान, विजय पासवान, मेदो महतो समेत कई भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।