बिहार–भोजपुर (आरा) ::-
बबलू कुमार–
28 जुलाई 2019
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना से आपदा के तहत बाढ़ से उत्पन्न स्थिति तथा सुखाड़ की स्थिति का फीडबैक प्राप्त करने एवं आवश्यक निर्देश देने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
जिला मुख्यालय अवस्थित कृषि भवन के एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ,उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण ने भाग लिया।
बैठक में तटबंध की स्थिति, राहत शिविर का संचालन, सामुदायिक किचेन का संचालन, वर्षापात की स्थिति, प्रभावित क्षेत्र, प्रभावित व्यक्तियों की संख्या, मेडिकल टीम का भ्रमण, फसल क्षति, राहत एवं बचाव के कार्य आदि कई बिंदुओं पर जिलावार जानकारी प्राप्त की गई। इसके अतिरिक्त पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपदा से संबंधित विभागवार राज्य स्तरीय स्थिति से सभी जिलों को अवगत कराया गया ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी दी गई कि 15 अगस्त से जल जीवन हरियाली मिशन नामक योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना का क्रियान्वयन मिशन मोड में पूरी तत्परता से करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अवगत कराया गया कि इस योजना के तहत अपने अपने जिलों मे वाटर बॉडीज के रूप में तालाब, आहर ,पईन ,कुआं को चिन्हित करने को कहा गया ताकि उड़ाही का कार्य किया जा सके। बतलाया गया की छोटे तालाब, आहर, पईन के उड़ाही का कार्य पंचायतों द्वारा किया जाएगा जबकि बड़े तालाब आहर पईन के उड़ाही का कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा। साथ ही वैसे कार्य हेतु चयनित आहर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं उसके निकट सोख्ता बनाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने सभी सरकारी संस्थाओं में वाटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण कराने तथा आम लोगों इस योजना के बारे में व्यापक जन जागरूकता काम करने का निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पूर्व जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अपने कार्यालय कक्ष में आपदा से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा जिला में विभाग के कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों से रिपोर्ट प्राप्त किया।