वीरपुर : बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
27 जुलाई 2019
@ डीह पर पंचायत के वार्ड संख्या 6 मे सेविका एवं सहायिका का चयन किया गया
शनिवार को वीरपुर थाना परिसर में जमीन विवाद से संबंधित 08 आवेदन आए, जिसमें से 05 आवेदनों पर आपसी सहमति के बाद ऑन स्पाट निष्पादन किया गया।
वहीं दो आवेदन पर नोटिस एवं एक आवेदन पर स्थल जांच हेतु रखा गया।
इस मौके पर सीओ नवीन कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष अमर कुमार, वरीय लिपिक कैलाश राम, अंचल नीरिक्षक मुकेश कुमार दास समेत अन्य लोग मौजूद थे।
डीह पर पंचायत के वार्ड संख्या 6 मे सेविका एवं सहायिका का चयन किया गया
वीरपुर प्रखंड के डीह पर पंचायत के वार्ड संख्या 6 मे आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की चयन हेतू शनिवार को आम सभा आयोजित हुई। आम सभा की अध्यक्षता वार्ड पंच गौरी सहनी ने किया।
बाल विकास परियोजना कार्यालय वीरपुर के सुपरवाइजर कुमारी इंदू ने बताया कि सेविका पद पर मेधा क्रमांक मे प्रथम स्थान पर रहने वाली अल्पना कुमारी एवं सहायिका पद पर पिंकी कुमारी का चयन आम सभा मे किया गया।उन्होने बताया की उक्त दोनो पदो की बहाली नियम के अनुसार ही की गयी है।
इस मौके पर वार्ड संख्या छह के ग्रामीण पविया देवी, मंजू देवी, ललन कुमार, टुशा देवी, रानी देवी, राकेश कुमार पंकज कुमार, गरीब सहनी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।