समस्तीपुर::–
हसनपुर/विथान :-
विजय कुमार चौधरी
27 जुलाई 2019
@ प्रखंड और अनुमंडल के अधिकारियों को दिया तटबंध की सुरक्षा का निर्देश
विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज कुमार राय द्वारा दो दिन पहले विधानसभा सत्र में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए तत्काल पहल करने के लिए आवाज उठाने की बात रंग लाई।
सीएम के आदेश पर शुक्रवार को डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसपी विकास वर्मन, डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी के साथ हसनपुर व बिथान प्रखंड के 14 बाढ़ प्रभावित गांवों का नाव के सहारे दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से सीधा संवाद किया।
पदाधिकारियों ने बिथान प्रखंड के बेलसंडी पंचायत के बेलसंडी, बनभौरा व भूईधर, नरपा पंचायत के नरपा, छेछनी व शनिचरा, सलहा बुजुर्ग पंचायत के सलहा बुजुर्ग, लाद कपस्या व सलहा चिरोटना, सलहा चंदन पंचायत के खुटौना, बटरडीहा, सलहा चंदन व फुहिया गांव व हसनपुर प्रखंड के भटवन पंचायत के सिरसिया गांव के निकट बेलौन ढ़ाला का दौरा कर करेह व कोसी नदी के जलस्तर, कटाव, तटबंध की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने वाटरवेज बांध व हसनपुर-सकरी निर्माणाधीन रेलखंड पर शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों से सीधा संवाद कर जल्द ही सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान डीएम व एसपी ने अनुमंडलस्तरीय व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को सक्रियता के साथ तटबंध की सुरक्षा करने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि करेह व कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण हसनपुर की सिरसिया गांव व बिथान की चार पंचायतें बाढ़ प्रभावित है। लेकिन अभी तक बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए प्रशासनिक तौर पर कोई पहल नहीं किया गया है। इसको लेकर दो दिनों पहले स्थानीय विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर व विधानसभा में आवाज उठाकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता की मांग की थी।
विधायक की मांग पर सीएम ने तत्काल सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया था। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने वाले पदाधिकारियों में डीएम, एसपी, डीडीसी के साथ रोसड़ा एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ एस. अख्तर, डीसीएलआर जयचंद यादव, रोसड़ा थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार, हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, बीडीओ दुनिया लाल यादव, सीओ आनंद चंद्र झा, बिथान थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बीडीओ आफताब आलम, सीओ राजीव रंजन सहित कई पदाधिकारी शामिल थे। इस मौके पर जिला पार्षद विमल सिंह जितेंद्र, विजय यादव, संजीव कुशवाहा, अवधेश राय, जीवछ कुमार राय, शत्रुधन मंडल, सिरसिया के मो. डब्ल्यू सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण थे।