Thu. Apr 24th, 2025

प्रखंड कार्यालय पर आक्रोशपुर्ण प्रदर्शन कर कार्यालय का किया घेराव

बिहार-भोजपुर(चरपोखरी) ::-

बबलू कुमार :-

26 जुलाई 2019

भाकपा माले ने चरपोखरी प्रखंड कार्यालय पर गरीबों पर किया गया फर्जी मुकदमा उठाने, राशन, रोड निर्माण, आए दिन सामंती दबंगई के खिलाफ और अन्य विकास के मुद्दे पर इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर आक्रोशपुर्ण प्रदर्शन कर प्रखंड कार्यालय को घेराव किया गया।

माले का जुलूस प्रखंड कार्यालय से निकलकर चरपोखरी थाना होते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया। घेराव के आक्रोष पूर्ण को देखते हुए थोड़ी देर बाद प्रखंड से पदाधिकारीओ की एक टीम और थाना की एक टीम वार्ता के लिए प्रदर्शनकारियों के बीच आई।

वार्ता पर बिंदुवार करीब 2 घंटे तक चर्चा हुई और एक-एक मांग पर प्रशासन ने मांग पुरा करने की घोषणा प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के समक्ष किया।

वही प्रदर्शन को नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल ने कहा कि हमारी मांगें है सेमरांव महादलित पर से चरपोखरी थाना मुकदमा असंज्ञेय करे। कनई ग्राम के गरीबो पर किया गया मुकदमा वापस लिया जाए और गिरफ्तारी से बच रहे कनाई गांव के मुख्य सामंती अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाए।

सेमरांव के दोनों मुसहर टोलों में नली-गली का दो महीने के भीतर निर्माण किया जाएगा। कनई के भ्रष्ट डीलर से गरीबों के राशन को अलग कर दूसरे डीलर के पास गरीबों को हर महीने राशन किरासन देने की व्यवस्था करने का वायदा एसडीओ ने किया। कनई के गरीब मतदाताओं के बूथ अलग किये जाए। कनई में आंगनबाड़ी और स्कूल खोलने की अनुशंसा प्रखंड विकास पदाधिकारी करे। सेमरांव व कनई के गरीब को राशन कार्ड और इंदिरा आवास अविलंब मुहैय्या कराया जाए।

आन्दोलन के दौरान केंद्रीय कमेटी सदस्य,भाकपा माले मनोज मंज़िल, अंचल सचिव महेश सिंह, टेंगर राम, राज्य कमेटी सदस्य नवीन कुमार, किसान नेता कैलाश पाठक, रामेश्वर यादव, मकबूल आलम, रामनाथ राम,अली हसन, डॉ परसुराम सिंह, श्यामजी राम, सत्या राम, पंचायत समिति सदस्य सुनील सिंह और देवंती कुंवर वार्ता में शामिल थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed