बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
24 जुलाई 2019
जिला प्रशासन के द्वारा एचएम प्रोन्नति के आरोप में फंसे रतौली के प्रधानाध्यापक को सम्मानित करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के समझ जाकर विरोध दर्ज किया गया।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतौली मध्य विद्यालय को जो सम्मान मिला है उसका समर्थन करती है, लेकिन उसके एचएम जिन पर फर्जी डिग्री देकर एचएम बनने का आरोप है आखिर क्यों उसे सम्मानित किया गया। उसके बदले स्कूल के दूसरे शिक्षक को स्कूल का सम्मान लेने के लिए बुलाया जा सकता था। इससे साफ स्पष्ट है कि जानबूझकर भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे व्यक्ति को सम्मानित कर उसका बचाव किया जा रहा है।
सबसे आश्चर्य की बात है कि 2016 मे एचएम घोटाला हुआ था। इसमें तत्कालीन जिला पदाधिकारी के द्वारा इसकी जांच की गई थी। इसमें 64 एचएम पर फर्जी डिग्री देकर एचएम बनने का आरोप जिला पदाधिकारी के द्वारा जांच में पाया गया था। इसी के चलते तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित होना पड़ा था।
एक तरफ जहा एक जिला पदाधिकारी के द्वारा उसी एचएम को जांच में दोषी पाया जाता तथा कार्रवाई की मांग की जाती है। वही दूसरी तरफ एक जिला पदाधिकारी के द्वारा उसे सम्मानित किया जाता है। इससे स्पष्ट है कि जानबूझकर भ्रष्टाचार के आरोपी को सहयोग किया जा रहा। आखिर क्या कारण है कि एचएम घोटाला के आरोपी प्रधानाध्यापक पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई।
बार-बार पटना से शिक्षा विभाग दोषी एचएम पर कार्रवाई करने की बात कहा जाता है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला पदाधिकारी महोदय से मांग करती है कि जल्द से जल्द भ्रष्टाचार के आरोपी जितने भी एचएम हैं। उन पर करवाई करें।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू, जी डी कॉलेज अध्यक्ष बंटी गौतम, एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष आजाद कुमार, नगर सह मंत्री राज दीपक गुप्ता आदि मौजूद थे।

