बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
24 जुलाई 2019
पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज मटिहानी-सामहो गंगा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर समाहरणालय के दक्षिणी गेट पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप सिंह आमरण अनशन पर आज दूसरे दिन बैठे हुए हैं।
मौके पर संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की लंबे समय से पुल निर्माण की मांग उठ रही है। कई बार आंदोलन भी किया गया।पदयात्रा की गई। पुल के नहीं होने से सामहो प्रखंड पूरी तरह से विकास से उपेक्षित है।
18 किलोमीटर की दूरी की जगह पर सामहो जाने के लिए 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। आदरणीय राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा जी ने राज्यसभा में इस पुल के लिए जो मांग उठाई है। उसका हम लोग स्वागत करते हैं। लेकिन जब तक पुल निर्माण की विधिवत घोषणा नहीं हो जाती। पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार नहीं हो जाता। तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा रहेगा।
इस मौके पर समीर सिंह चौहान, मुरारी सिंह, सुमित कुमार, रुपेश यादव, देवेंद्र कुमार, नीरज कुमार, दिलीप भारद्वाज, देवेंद्र कुमार चौरसिया, धनंजय कुमार, अजय कुमार, अरुण सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, रंजीत कुमार सिंह, रितेश कुमार, संजय यादव, धनंजय सिंह, रूपेश यादव, गंगा सिंह, स्वराज इंडिया के रंजीत कुमार, अंजय पासवान, मुकेश पासवान, ओम प्रकाश साहू, सुभाष कुमार उपस्थित थे।

