बेगूसराय ::-
विजय श्री ::-
23 जुलाई 2019
आज महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने कक्ष में इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें कई योजनाओं में विकास की धीमी गति देखने को मिल रही है। इससे यह लगता है कि संवेदक की लापरवाही को इंजीनियर गंभीरता से नहीं लेते हैं। यह बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। ये बातें महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने कक्ष मे बैठक के दौरान कहीं।
महापौर ने वार्ड नंबर 23 के विष्णु सिनेमा चौक से दीपशिखा सिनेमा हॉल वाली सड़क की निविदा के बाद संवेदक के द्वारा रोड को तोड़ कर कार्य तेजी से नहीं करने के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि यह शहर का मुख्य रोड में से एक है लेकिन रोज शिकायत मिल रही है कि बरसात में संवेदक थोड़ा रोड बना कर बाकी तोड़ कर काम ठप कर दिया है। जिससे जनता को परेशानी हो रही है। रोड किनारे के दुकानदार परेशान हैं। इसके लिए साइट इंजीनियर को दोषी मानते हुए नगर निगम से तत्काल कार्यमुक्त कर दिया गया और जूनियर इंजीनियर रवि कुमार को उस साइट का इंचार्ज बनाया गया है।
महापौर ने कहा कि बरसात को देखते हुए कार्य को तेजी से कराए। अधिकारी से कहा कि सफाई का कार्य ढीला प्रतीत हो रहा है। उसमें और सुधार की जरूरत है। संवेदक कई काम लेकर काम की गति को प्रभावित करते हैं जो ठीक नहीं है।
टॉली की वजह से कचरा उठाने में दिक्कत हो रही। इस लिए टॉली की खरीदारी परिक्रिया अबिलम्ब पूरी करना चाहिए। एस्कुटीव इंजीनियर आज की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि राज्य योजना से टेंडर हुए जीडी कालेज से पीछे का रोड, बीपी स्कूल से नवलखा रोड, वार्ड 29 का बाघी रोड एवं सम्राट अशोक भवन का जो टेंडर हो चुका है। उसका सीएस के नाम पर फाइल को रोकना ठीक नहीं है। बदनामी नगर निगम की हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि एसकुटिव इंजीनियर को विकास कार्य में दिलचस्पी नहीं है ।
महापौर ने जल नल योजना के तहत टावर निर्माण एवं पाइप लाइन जोड़ने की कच्छप गति को लेकर इंजीनियर को संवेदक की लापरवाही को लेकर पत्राचार करने को कहा।
आज की बैठक में उप नगर आयुक्त अरुण कुमार, हेमंत कुमार, जेई रवि कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।