वीरपुर :: बेगूसराय ::–
सोमवार को वीरपुर प्रखंड के वीरपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या दो मे आंगनबाड़ी सेविका की चयन हेतु आम सभा आयोजित हुई।
आम सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्या कामिनी देवी ने की। आम सभा मे बाल विकास परियोजना कार्यालय वीरपुर के महिला सुपरवाइजर कुमारी इंदू ने बताया कि मेधा सूची मे प्रथम स्थान के आवेदिका आरती कुमारी का चयन सेविका पद हेतू की गयी। उन्होंने बताया कि आम सभा मे नियम के मुताबिक ही सेविका पद की बहाली की गयी।
इस मौके पर वार्ड संख्या दो के पंच बबीता देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

