वीरपुर :: बेगूसराय ::-
धर्मेंद्र कुमार ::-
21 जुलाई 2019
बेगूसराय विधायक अमिता भूषण ने रविवार को प्रखंड के पकड़ी गांव में डोर टू डोर भ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक से अपनी समस्याओं को साझा किया।
लोगों ने पकड़ी में मनरेगा के तहत मिट्टी भराई कराने और दूध समिति भवन बनवाने की मांग की। जिसपर दुग्ध समिति का भवन बनवाने का आश्वासन विधायक ने दिया तथा कहा कि मनरेगा के तहत काम को लेकर पदाधिकारियों से बात की जायेगी।
इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, ब्रज किशोर सिंह, रामु सिंह, संजीव सिंह, मो अशरफ, धर्मराज सहनी, अमित कुमार, आलोक कुमार, डॉ गीता प्रसाद , चंदन कुमार, राम कृपाल महतो, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।