Thu. Apr 24th, 2025

जिला परिषद के खिलाफ, जिले के नियोजित शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण की माँग को लेकर दिया धरना

बेगूसराय ::–

जिला परिषद के बिचौलियों को गिरफ्तार करे जिला प्रशासन – नवीन कुमार नवीन

विजय श्री ::–

20 जुलाई 2019

आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला परिषद के खिलाफ, जिले के नियोजित शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण की माँग को लेकर हड़ताली चौक पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से अपनी आवाज को बुलंद किया।

इस अवसर पर धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता नवीन कुमार नवीन ने कहा कि जिले के शिक्षक स्थानांतरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे, ये जिला के लिए दुर्भाग्य की बात है। जिला परिषद में पिछले 3 वर्षों से स्थानांतरण का मुद्दा लंबित है और इसे यहाँ की फ़ाइल देख रहे एक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पैसे के लेनदेन को लेकर जानबूझ कर लंबित कर रहे हैं। वे पदाधिकारियों को भी गुमराह कर रहे हैं। जिला प्रशासन ऐसे वयक्तियों को अविलंब नियोजन इकाई से अलग कर शिक्षकों का स्थानांतरण करें नही तो आगे उग्र आंदोलन को शिक्षक बाध्य होंगे।

मटिहानी विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षक नेता दिवाकर सिंह ने कहा कि अपनी मांगों के लिए शिक्षकों को एकताबद्ध होकर आंदोलन करना होगा तभी आपकी मांगे पूरी हो सकती है। आपका संघर्ष ही आपको मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

शिक्षक अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि इससे पूर्व में भी जिला परिषद में इस तरह की स्थित उत्पन्न हुई थी। जिला परिषद में बगैर धरना दिए बगैर स्थानांतरण नही होता है।

नगर सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि जिला परिषद अगर अविलंब एक सप्ताह के अंदर अगर आवेदित शिक्षकों का स्थानांतरण नही करती है तो आगे शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे।

शिक्षक राजीव लोचन ने कहा कि जिले के शिक्षक अपने जान को जोखिम में डाल कर घर से दूर सैकड़ों किलोमीटर विद्यालय में कार्य करने को विवश हैं। जबकि उनके घर के पास गृह प्रखंड के विद्यालयों में शीट रिक्त हैं। वैसे जगहों पर आवेदित शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाए, ताकि शिक्षक मानसिक रूप से शांत होकर विद्यालय कार्य कर सके।

सभा को शिक्षक संजीव कुमार, राजीव कुमार, विकाश कुमार, लक्ष्मी कुमारी, रामचंद्र राय, रवि शंकर, सुनील कुमार, बिपिन कुमार, मणिकांत रंजन ने भी संबोधित किया।

धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक रणधीर कुमार संचालन वेणुजा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन मो शाहिद इकबाल ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार सिंह, विजय कुमार, अरविंद कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, भारत कुमार सुमन, रवि प्रकाश, बैद्यनाथ सिंह, मो अरशद आलम, सुधा कुमारी, रंजना कुमारी, रश्मि कुमारी, रंभा कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed