Thu. Apr 24th, 2025

आक्रोश मार्च निकालकर जताया विरोध :: लाठीचार्ज को बताया तानाशाही, दमनकारी कार्रवाई

बेगूसराय ::–

विजय श्री :-

19 जुलाई 2019

@ नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में उतरे जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता

@ समान काम के समान वेतन को बताया शिक्षकों का लोकतांत्रिक अधिकार

आज जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू और युवा मोर्चा सदर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश यादव के नेतृत्व में गगनभेदी नारे लगाए।

वीर कुंवर सिंह चौक से निकल कर कार्यकर्ताओं के समूह सुह्रद नगर पहुंचा। जहां नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार की अध्यक्षता में एक सभा हुई। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान और युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजय पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में अपना हक मांगने का सभी को अधिकार है। हमारी पार्टी शुरू से ही समान काम के लिए समान वेतन की मांग का पक्षधर रही है। नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को सरकार तानाशाही, बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की बदौलत कुचलना चाहती है। लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। यह ना काबिले बर्दाश्त है।

सरकार को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता करने के लिए बुलाना चाहिए था। वार्ता की जगह शिक्षकों को अपराधियों की तरह बेरहमी से पीटा गया। इससे लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। जन अधिकार पार्टी शिक्षकों के आंदोलन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को कृत संकल्पित है।

सभा का संचालन युवा मोर्चा जिला सचिव धनंजय सिंह ने किया। इस मौके पर धीरज कुमार, पवन कुमार, रोहित कुमार, प्रभात कुमार पिंटू, अरविंद यादव, सुनील कुमार, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद दिलशान, गोविंद राजपूत, रामा शंकर महतो, राकेश राम, राजकुमार महतो के साथ दर्जनों जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थेl

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed