@ कोरम के अभाव में आम सभा स्थगित
वीरपुर :: बेगूसराय :: —
18 जुलाई 2019
वीरपुर प्रखंड के भवानन्दपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात मे आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका चयन हेतू आयोजित आम सभा कोरम के अभाव मे स्थगित कर दी गयी।
इस संबंध मे बाल विकास परियोजना कार्यालय वीरपुर के महिला सुपरवाइजर कुमारी इंदू ने जानकारी देते हुए बताया कि अब अगली आम सभा निर्धारित तिथि तय कर लोगो को जानकारी दी जाएगी। वार्ड सभा मे वार्ड सदस्य गंगा राम पासवान की अनुपस्थिति के कारण पंच अंजली देवी की अध्यक्षता मे आम सभा की गयी।
बलान नदी मे डूबने से बालक की मौत
वीरपुर में गुरुवार की शाम छह बजे वीरपुर प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत के गेनहरपुर गांव स्थित बलान नदी मे डूबने से एक बारह वर्षीय बालक की मौत नदी मे डूबने से हो गयी।
मृतक बालक की पहचान गेन्हरपुर वार्ड संख्या तीन निवासी परमहंस पासवान के बारह वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप मे की गयी है।
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार उक्त बालक गेनहरपुर स्थित पीपर पाति घाट मे स्नान करने गया। जहां पैर फिसलने से गहरा पानी मे चला गया।जिससे करण कुमार की मौत नदी मे डूबने से हो गयी।
ग्रामीणो के सहयोग से मृतक बालक का लाश बलान नदी से निकाली गयी।
इस घटना से गेनहरपुर पंचायत मे मातमी सन्नाटा पसर गया है।
मुखिया रामशंकर दास ने पीड़ित परिवारो को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है।