वीरपुर :: बेगूसराय :–
17 जुलाई 2019
प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया सह पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रुति गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया.
इस दौरान पंचायत के कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने वार्ड संख्या पांच में जमा कुड़ा-कचड़ा को उठाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की.
इस मौके पर मुखिया श्रुति गुप्ता ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पंचायत को साफ सुथरा रखें, ताकि स्वच्छता के क्षेत्र में वीरपुर पूर्वी पंचायत का नाम बेगुसराय जिले ही नहीं पूरे राज्य में अव्वल हो।
मौके पर उप -मुखिया विकास कुमार, सीएसपी संचालक अभीनव गुप्ता समेत पंचायत के कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।