वीरपुर : बेगूसराय ::–
15 जुलाई 2019
सोमवार को जल संरक्षण से संबंधित जन आन्दोलन हेतु प्रखंडाधीन सभी वर्ग 06 एवं उससे ऊपर के पढ़ने वाले बच्चो के बीच विशेष अभियान चलाया गया।
साथ ही इसके प्रचार प्रसार को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा रैली, नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण, सेमिनार, पेंटिंग, कार्यशाला, विशेष अभियान, शैक्षिक गतिविधि एवं विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर बच्चों व शिक्षकों द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्रों में बैनर, तख्ती आदि लिए हुए जल संरक्षण के नारे-जल है तो कल है, जल बचाएं, भविष्य बचाएं जैसे नारे लगाते हुए जागरूकता मुहिम चलाया गया।
साथ ही नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग्स, विचार विमर्श आदि के जरिए जल संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के साथ उसके संरक्षण हेतु संकल्प लिया।
मौके पर बीआरपी कृष्ण कुमार, कोमलता कुमारी, सीआरसीसी मो०शफी आलम, स्मिता कुमारी, मो०रकीम, मीना कुमारी, एचएम सुमन कुमार, सत्यनारायण दास, रामनरेश चौधरी, रंजन कुमार झा, संत कुमार चौधरी, मनोज कुमार ठाकुर, शिक्षक राजेश प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सहनी, विद्या सिंह ,वी एस एस के सदस्य समेत सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।