Thu. Apr 24th, 2025

नागरिक कल्याण संस्थान बेगूसराय को बिहार में पांचवा स्थान :: व्यवसायिक शिक्षा का सफल प्रशिक्षण देने के लिए

बेगूसराय ::–

15 जुलाई 2019

विश्व युवा कौशल दिवस 2019 के अवसर पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा तीन दिवसीय 13 से 15 तक ज्ञान भवन पटना में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।

जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले बिहार के बारह विभाग के प्रधान सचिव, पाँच जिलापदाधिकारी सहित दस संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया।

जिसमें व्यवसायिक शिक्षा का सफल प्रशिक्षण देने के लिए नागरिक कल्याण संस्थान बेगूसराय को बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विज्ञान प्रोधोगिकी मंत्री जय कुमार, प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी की उपस्थिति में विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा और प्रधान सचिव दीपक कुमार ने संस्थान के सचिव संजय गौतम को प्रसत्ति पत्र दिए।

संस्थान के सचिव संजय गौतम ने कहा कि यह बेगूसराय की उपलब्धि है। मैं हर कार्य को दिल से करता हूँ। युवाओं को सही प्रशिक्षण मार्गदर्शन देना मेरा कर्तव्य है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाना है ताकि रोजगार एंव नौकरी का वो मोहताज नहीं रहें एंव जीवन में सफलता पा सकें।

संस्थान के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, दिनकर कुमार, देवनंदन दास, गुलशन कुमार, प्रशिक्षक गौरव कुमार, अनुराधा कुमारी सहित सभी में खुशी की लहर है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed