Thu. Apr 24th, 2025

“सेल्फी विथ केंपस यूनिट” कार्यक्रम ABVP पूरे देश में एक साथ 01 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाएगा

बेगूसराय ::–

15 जुलाई 2019

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सर्वोदय नगर मैं जीडी कॉलेज के मंत्री दिव्यम कुमार की आवास पर की गई। इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, जिला संयोजक कन्हैया कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू, गौरव कुमार, मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, गोलू, जीडी कॉलेज अध्यक्ष शिवम कुमार, कॉलेज मंत्री दिव्यम कुमार, नगर सह मंत्री निशांत कुमार झा, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में एक साथ 01 अगस्त से 10 अगस्त तक सेल्फी विथ केंपस यूनिट कार्यक्रम चलाएगा। इसके अंतर्गत डिग्री कॉलेज से लेकर टेन प्लस टू हाई स्कूल तक, कॉलेज इकाई का गठन करेगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे 10 दिन तक पूरे देश के सभी डिग्री कॉलेज, टेन प्लस टू हाई स्कूल, तकनीकी शिक्षण संस्थान, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि सभी कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद का कॉलेज इकाई का गठन किया जाएगा।

संगठन का उद्देश शहर से लेकर गांव के स्कूलों में पहुंच कर कॉलेज टीम खड़ा करके छात्रों की समस्या को लेकर आंदोलन खड़ा करने का प्रयास करेगा।

इस मौके पर जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा इस अभियान के अंतर्गत हजारों छात्रों से संपर्क किया जाएगा एवं उन्हें संगठन से जोड़ा जाएगा। जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में भेदभाव किया जा रहा है। कॉलेजों में शिक्षक एवं कर्मचारी की कमी है। कॉलेज मात्र नामांकन एवं डिग्री बांटने का केंद्र बन के रह गया है। सेल्फी विथ कैंपस यूनिट के माध्यम से स्कूल कॉलेजों में पठन-पाठन फिर से शुरू हो यह अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार एवं कॉलेज मंत्री दिव्यम कुमार ने कहा सेल्फी विथ केंपस unit को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में जाकर छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 18 जुलाई को जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सेल्फी विथ केंपस यूनिट के लिए चलाया जाएगा।

इस मौके पर बेगूसराय में सभी कॉलेज इकाई गठन के लिए कॉलेज प्रभारी बनाया गया।

जीडी कॉलेज के लिए राहुल कुमार सोनू, शिवम कुमार महिला कॉलेज के लिए,परमीत कुमार, मनीषा कुमारी एसबीएसएस कॉलेज के लिए, राहुल कुमार, मृत्युंजय कुमार गोलू महंत कॉलेज के लिए, दिव्यम कुमार मंझौल कॉलेज के लिए, सत्यम कुमार अमितांशु कुमार बरौनी कॉलेज के लिए, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार बिहट कॉलेज के लिए, नरेंद्र कुमार एवं आनंद कुमार आईटीआई कॉलेज के लिए, चंदन कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए, साहिल कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए, नरेंद्र कुमार सभी टेन प्लस टू हाई स्कूल के लिए कॉलेज प्रभारी बनाया जाएगा।

इस मौके पर इंटर में नामांकन बढ़ाने के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया एवं कॉलेज में वर्ग संचालन हो इसको लेकर छात्रों के बीच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed