Thu. Apr 24th, 2025

मध्य विद्यालय गाड़ा को उत्क्रमित कर हाईस्कूल बनाने की मांग ग्रामीणों ने की

वीरपुर : बेगूसराय ::–

14 जुलाई 2019

धर्वेंद्र कुमार

आज रविवार को वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गाड़ा के परिसर मे ग्रामीणो की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अरूण प्रसाद सिंह ने की। इस बैठक का संचालन रामानंद सिंह ने की।

इस बैठक मे सर्वसम्मति से मध्य विद्यालय गाड़ा को उत्क्रमित कर हाईस्कूल बनाने की मांग संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। ग्रामीणो ने बताया कि मध्य विद्यालय गाड़ा को उत्क्रमित कर हाईस्कूल बनाने से गाड़ा, मखवा, वदिया, सूर्यपुरा, नव टोल समेत कई गांवो के स्कूली बच्चो को फायदा होगा। युवा कांग्रेस बेगूसराय विधानसभा के अध्यक्ष आलोक आनंद ने कहा गाड़ा गांव मे माधयमिक विद्यालय नही होने से खासकर लड़कियो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते सुनसान रहने से दूसरे गांव के हाईस्कूल पहुंचने मे हमेशा असुरक्षा की आशंका बनी रहती है।

इस बैठक को जदयू नेता राम सुन्दर सिंह कुशवाहा, पुर्व मुखिया बैधनाथ चौधरी, पंसस शिवनारायण सिंह, शशि कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार, छोटू कुमार, रीतेश कुमार, नीतेश झा, दुखमोचन दास समेत कई ग्रामीणो ने संबोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed