वीरपुर :: बेेेगूसराय ::–
13 जुलाई 2019
शनिवार को वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के वार्ड संख्या 17 मे आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन हेतू आयोजित आम सभा कोरम के अभाव मे स्थगित कर दी गयी।
बाल विकास परियोजना वीरपुर के महिला सुपरवाइजर कुमारी इंदू ने बताया कि मैपिंग पंजी के अनुसार आबादी का दस प्रतिशत संबंधित वार्ड के ग्रामीणो की आम सभा मे उपस्थिति अनिवार्य है। लेकिन वार्ड संख्या 17 मे आयोजित आम सभा मे आबादी का दस प्रतिशत उपस्थिति नही होने के फलस्वरूप आम सभा स्थगित कर दी गयी।
महिला सुपरवाइजर ने बताया कि अगली आम सभा वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार तिथि निर्धारित कर जानकारी दी जाएगी। आज आयोजित आम सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्या लुखिया देवी ने की।
महिला सुपरवाइजर ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओ एवं सहायिका की चयन नियम के मुताबिक ही की जाएगी।