Thu. Apr 24th, 2025

झूठे मुकदमे को खारिज कर, निष्पक्ष जांच की मांग

बेगूसराय ::–

13 जुलाई 2019

जन अधिकार पार्टी के प्रतिनिधि मंडल आज आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय को मांगपत्र सौंपा। मांग पत्र में जन अधिकार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान समेत उनके परिवार के अन्य 3 लोगों को रंगदारी एक्ट के झूठे मुकदमा में लोहिया नगर कांड संख्या 236/19 की निष्पक्ष जांच कर मुकदमे को खारिज करने की मांग की।

इस मौके पर युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजय पासवान ने कहा कि जमीन विवाद के मामले को अपनी पैरवी और पहुंच के बल पर शहर के एक बड़े व्यवसायी मनोज अग्रवाल रंगदारी एक्ट के झूठे मुकदमे में बदलना चाहते हैं। समीर सिंह चौहान समेत उनके परिवार के अन्य 3 लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर मनोज अग्रवाल उनकी कीमती जमीन को चारदीवारी करके हड़पना चाहते हैं। जबकि उक्त जमीन के कागजात मनोज अग्रवाल के पास उपलब्ध नहीं है।

आज हम लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने आरक्षी अधीक्षक महोदय से न्याय की गुहार लगाई हैl न्याय नहीं मिलने पर जन अधिकार पार्टी उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।

इस मौके पर sc-st प्रदेश सचिव प्रभात कुमार पिंटू, सदर प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, युवा मोर्चा जिला सचिव धनंजय सिंह, sc-st जिला अध्यक्ष मुकेश पासवान, युवा नेता श्रवण कुमार के साथ जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed