भगवानपुर(बेगूसराय) ::–
13 जुलाई 2019
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उत्तक्रमित कन्या मध्य विद्यालय महेशपुर में शिक्षक मो.फैसल अली के द्वारा विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं हाथ धुलाई के विभिन्न तरीकों को बताया।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह ने उपस्थित बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले, किसी जानवर या कोई कचरा छूने के बाद सबों को साबुन से हाथ अच्छी तरह से धोना चाहिए।
इसी तरह विद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा इस संबंध में मौजूद छात्र छात्राओं को सफाई से सम्बंधित अन्य बातों को बताया।
वहीँ दूसरी ओर सारे छात्र एवं छात्राओं को भूकंप से नुकसान एवं उससे बचाव की जानकारी दी गई तथा इससे संबंधित मॉक ड्रिल कराई गई।
इस कार्यक्रम में शिक्षक अशोक कुमार सिंह, मो.युसूफ आजाद, इंदु कुमारी, राज कुमारी, मीणा कुमारी, सतीश कुमार एवं धर्मवीर कुमार सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।