बेगूसराय ::–
12 जुलाई 2019
बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अंचलाधिकारी को मांगपत्र सौंपकर सदर प्रखंड कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने की मांग कीl
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने कहा की सदर प्रखंड कार्यालय बेगूसराय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया हैl आरटीपीएस काउंटर पर बिचौलियों का कब्जा हैl बिना पैसे दिए आम आदमी का एक भी काम यहां नहीं हो पाता हैl
दाखिल खारिज के काम में रिश्वतखोरी चरमोत्कर्ष पर हैl राजस्व कर्मचारी जनता का खून चूस कर मालामाल हो रहे हैंl दूर-दूर से लोग अपने काम से सदर प्रखंड कार्यालय आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैंl अब जनता के सब्र का बांध टूटने के कगार पर हैl
15 दिन में अगर हालात नहीं सुधरी तो जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगेl
इस मौके पर समीर सिंह चौहान, पवन कुमार, श्रवण कुमार, मुकेश पासवान, प्रभात कुमार, पिंटू, रूपेश यादव, ओम प्रकाश साहू, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार, धनंजय सिंह, बिरजू कुमार, सुभाष प्रियदर्शी, सुमित कुमार, दिनेश कुमार, राहुल कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थेl

