वीरपुर : बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
11 जुलाई 2019
वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के वार्ड संख्या 13 मे आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका चयन के लिए आज 11 जुलाई को आम सभा आयोजित हुई। आम सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य मंटून कुमार शर्मा ने की।
सर्वसम्मति से मेधा क्रमांक प्रथम स्थान पर रहने वाले रीता कुमारी को सेविका पद के लिए चुना गया। यह जानकारी महिला सुपरवाइजर कुमारी इंदू ने दी।
इस मौके पर वार्ड संख्या तेरह के पंच सीमा देवी समेत संबंधित वार्ड के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।