Thu. Apr 24th, 2025

भगतपुर के सड़कों पर जलजमाव की स्थिति :: सात निश्चय योजना के तहत विकास की खोल रही है पोल

बलिया : बेगूसराय ::-

@ स्कूल जाने के क्रम में छात्र-छात्राएं गिर जाते हैं पानी में

कृष्ण नंदन सिंह :-

11 जुलाई 2019

बलिया प्रखण्ड का यह भगतपुर पंचायत की मुख्य सङक है। जहां से होकर दर्जनों गांव के लोग आवाजाही करते हैं। इस सङक पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल,नल व गली योजना की विकास का पोल खोल रही है।

जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत घोषणा किया था कि बिहार के हर गली में पक्की सड़क एवं पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण होगा, पर बलिया प्रखंड के भगतपुर पंचायत में विकास के साथ-साथ कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है। जो माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा गली में पक्की एवं पानी निकास के लिए नाला का कैसे निर्माण हुआ। जो वर्तमान में हल्की बारिश होने पर भी सड़कें तालाब के रूप में दिखाई पड़ती है, जो सात निश्चय योजना के तहत विकास में हुए भ्रष्टाचार की पोल को खुलेआम नंगा कर रही है।

ज्ञात हो कि भगतपुर पंचायत की मुख्य सड़कों से तुलसी टोल, मनशेरपुर, पहाड़पुर, कमालपुर, शादीपुर, नरंगा, अशर्फा, विष्णुपुर, सोनदीपी, साहबेगपुर, शिवनगर, मसुदनपुर, सैयदपुर, समेत कई गांव के लोग आवाजाही करते हैं।

जहां भगतपुर पंचायत की मुख्य सड़कों पर बारिश की पानी पढ़ते ही सड़क पर तालाब बन जाते हैं। इतना ही नहीं पानी के साथ साथ घर के कूड़े कचरे भी इन सड़कों पर पानी में तैरती नजर आती है। जो भयानक दुर्गंध के साथ राहगीरों का चलना दुर्लभ कर रहा है।

आने वाले समय में यदि इससे निजात नहीं पाया गया तो ना जाने स्थानीय लोगों को कितनी बीमारियों से जूझना पड़ेगा।

जहां विकास की बात कही जाती है वही जलजमाव देखने के लिए मिलता है और कितने तरह के संक्रामक बीमारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, सबसे बड़ी परेशानियां तो तब होती है जब सामने से कोई भारी वाहन आ रही हो और स्कूली छात्र-छात्राएं जब स्कूल के लिए जा रही हो तब स्कूली छात्र-छात्राओं को पानी में भी किसी तरह साइकिल से उतरकर रुकना पड़ता है और इन परेशानियों को झेलना पड़ता है। मगर विकास की ऐसी धारा को देखते हुए भी संबंधित विभाग कुछ नहीं कर पा रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed