Sun. Dec 28th, 2025

ग्रामीणों ने मांगा नियमावली तो सुपरवाइजर ने किया मुकदमा

 बछवाडा़(बेगूसराय):~

राकेश कु०यादव:~

08 जुलाई 2019

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन को लेकर रानी दो पंचायत में आयोजित आम सभा के क्रम में उत्पन्न हुए विवाद को लेकर चार ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी द्वारा करायी गयी है।

मामले में बाल विकास परियोजना कार्यालय बछवाडा़ में कार्यरत सुपरवाइजर रेणु कुमारी ने थाने मे आवेदन देकर बताया है कि रानी 2 पंचायत के शिबूटोल गांव में वार्ड 13 की सेविका सहायिका चयन को लेकर आम सभा आयोजित था। आमसभा के क्रम में फाईनल नामों की घोषणा होने हीं वाली थी।

ग्रामीण मंजय कुमार, संजयलाल यादव , निरंजन यादव व पप्पू यादव समेत दस अज्ञात लोगों ने विवाद उत्पन्न कर सरकारी कार्य में बाधा डालने लगा। इसी क्रम में उपरोक्त लोगों ने आमसभा पंजी, मेधा सुची समेत अन्य कागजात फार दिया। साथ हीं सुपरवाइजर ने जान मारने की धमकी के साथ मारपीट किए जाने का आरोप भी लगाया है।

इधर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सुपरवाइजर द्वारा गलत नियमावली का हवाला देकर नियम से परे अभ्यर्थियों का चयन कर आमसभा में मौजूद लोगों को झांसा दे रही थी। इसी क्रम में उपरोक्त नामजद लोगों समेत अन्य लोगों द्वारा नियमावली हस्तगत कराने की मांग पर सुपरवाइजर कुपित हो गयी और केस में फंसाने की धमकी देने लगी।

मामले को लेकर प्रखंड उप प्रमुख सुशील कुमार उर्फ मल्ली राय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन में बाल विकास परियोजना के कर्मियों द्वारा बडे़ पैमाने पर नियमों की धज्जियाँ उडा़ई जा रही है। निर्दोष ग्रामीणों पर हुए मुकदमे को वापस लेने के साथ दोषी विभागीय कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed