Thu. Apr 24th, 2025

जल शक्ति अभियान के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी की बैठक

बिहार-भोजपुर(आरा) :–

08 जुलाई 2019

बबलू कुमार-

जल शक्ति अभियान के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया और आवश्यक निर्देश दिया।

जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार के संयुक्त सचिव  संजय कुमार राकेश का 10 जुलाई को भोजपुर का कार्यक्रम निर्धारित है। भोजपुर प्रवास के दौरान संयुक्त सचिव जलशक्ति अभियान पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना की रूपरेखा एवं प्रगति से संबंधित फीडबैक प्राप्त करेंगे। साथ ही कोइलवर प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण कर तालाब, आहर के निर्माण/उड़ाही का जायजा लेंगे।

विदित हो कि भोजपुर जिला अंतर्गत कोइलवर एवं बिहिया को वर्तमान में इस योजना के लिए चयनित किया गया है। इसके अतिरिक्त जलशक्ति अभियान की व्यापक जन जागरूकता हेतु कोइलवर में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका तथा जीविका के स्वयं सहायता समूह द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक की अभिनयात्मक प्रस्तुति कर जल शक्ति अभियान को जनमानस से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम गठित कर जल संचय हेतु तकनीकी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों का दस्तावेजीकरण करने का निर्देश दिया है। इसके तहत ट्यूबवेल, हैंडपंप, सोकपिट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, तालाब, आहर, नहर आदि की अद्यतन स्थिति के संदर्भ में प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है।

बैठक में उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर, डीआरडीए अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, डायरेक्टर प्रमोद कुमार, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा कार्यपालक, अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग तथा परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्तागण उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed