Thu. Apr 24th, 2025

बछवाडा़ दियारा में नही थम रही गोलियों की गर्जना :: अपराधियों की गोली से किसान पुत्र घायल

बछवाडा़(बेगूसराय):~

राकेश कु०यादव:~

08 जुलाई 2019

जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत को हू-ब-हू चरितार्थ करती दियारा की वारदात पर बेबस पुलिस कि कहानी प्रखंड क्षेत्र में तो जगजाहिर है हीं, मगर शायद जिले के पुलिस कप्तान एवं सरकार के कार्यशैली व ईमान में भी लगातार हो रही गोलियों की गर्जन एवं माह भर में आधे दर्जन मौत के कारण बट्टा लगता दिख रहा है।

दियारा के चमथा से लेकर श्रवणटोल तक युं तो अधिकतर गोलीबारी गैरमजरूआ भूमी पर कब्जा जमाने हेतु बर्चस्व के कारण हीं होती है। गौरतलब है कि इसी दियारा के चमथा गांव में पुर्व मुख्य सचिव एवं वर्तमान मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अंजनी कुमार सिंह का घर है।

घटनाओं के इसी कड़ी में सोमवार को चमथा गोपटोल में भूमी विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई।

जिसमें अज्ञात अपराधियों द्वारा दियारा के किसान परमानन्द राय के 20 वर्षीय पुत्र गोलु कुमार को गोली मार दी।

अचानक हुए गोलियों की गर्जन सुनकर जुटे ग्रामीण दौड़ परे। जहां घायल किसान पुत्र को ग्रामीणों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाडा़ में भर्ती कराया।

जहां चिकीत्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है। घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी थाने में नहीं दर्ज हो सकी है।

हलांकि थानेदार परसुराम. सिंह ने बताया कि आस-पास के ग्रामीणों एवं महाल के चौकीदार से पुछताछ की जा रही है। जल्द हीं कार्यवाई की जाएगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed