वीरपुर : बेगूसराय ::–
वीरपुर प्रखंड के जगदर पंचायत के फजिलपुर गांव की मुख्य सड़क इन दिनो झील मे तब्दील हो गयी है।
हल्की सी बारिश मे उक्त सड़क पर जल जमाव हो जाती है। सड़क पर जल जमाव से स्थानीय ग्रामीणो एवं राहगीरो को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात के मौसम मे फजिलपुर की मुख्य सड़क पर घुटने भर जल जमाव हो जाती है। जल जमाव सड़क से गुजरना खतरो से खाली नही है।
स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र कुमार राम, फल महतो, राम कैलाश पासवान, राम गुणि महतो, ध्यानचंद महतो समेत कई ग्रामीणो ने बताया कि जगदर पंचायत भवन से लेकर राम विलास पासवान के घर तक बरसात के मौसम मे फजिलपुर गांव की मुख्य सड़क पर घुटने भर जल जमाव हो जाती है। जिससे लोगो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणो ने स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं पदाधिकारियो से समुचित जल निकासी की अविलम्ब मांग की है। ताकि स्थानीय ग्रामीण के साथ साथ राहगीरो को भी कठिनाईयो से निजात मिल सके।