बेगूसराय ::–
4 जुलाई, 2019
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने जीडी कॉलेज छात्र संघ के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रोक्टर एवं जीडी कॉलेज के प्राचार्य को 2 घंटे तक बंदी बनाए रखा।
ज्ञात हो कि पीजी द्वितीय सेमेस्टर में बेतहाशा शुल्क वृद्धि करके छात्रों का आर्थिक दोहन, शोषण किया जा रहा था।
मालूम होते ही एआईएसएफ एवं एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने महाविद्यालय छात्रसंघ इकाई के नेतृत्व में पहले 2 घंटे तक प्राचार्य कक्ष को घेरा बंदी करके काफी हंगामा किया।
उसके बाद इग्नू में बैठे विश्वविद्यालय प्रोक्टर एवं प्राचार्य को उन्हीं के रूम में ताला लगाकर बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे।
इसी बीच वहां पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता छात्र संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं बेगूसराय जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय लूट खसोट का अड्डा बन कर रह गया है। पीजी द्वितीय सेमेस्टर सहित अन्य वर्ग में नामांकन एवं फॉर्म भरने में बेतहाशा शुल्क वृद्धि इस बात का गवाह है। सीबीएस सिस्टम के तहत पैसा लेने के बावजूद उसका पालन ना ही विश्वविद्यालय करती है ना ही महाविद्यालय।
एनएसयूआई के जिला सचिव राहुल कुमार ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा की बात करती है दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं से अधिक पैसे लेकर उनका आर्थिक दोहन शोषण करती है। इसके खिलाफ आम छात्राओं को भी एकत्रित होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश रंजन कुमार एवं महासचिव अमरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान प्राचार्य को यह मालूम नहीं के छात्र संघ के जीते हुए प्रतिनिधियों का क्या अधिकार है। प्राचार्य को महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षा से कोई मतलब नहीं है। लगातार महाविद्यालय की स्थिति एवं गरिमा धूमिल हो रही है।
छात्र नेता प्राचार्य से वार्ता करने के लिए तैयार हुए। वार्ता के दौरान प्राचार्य एवं छात्र नेताओं में काफी नोकझोंक हुई। नोकझोंक के बाद छात्र नेताओं के आगे प्राचार्य झुके और आश्वासन दिया कि केपीजी शुल्क वृद्धि वापस होकर, ही पीजी में नामांकन एवं फार्म भरा जाएगा। उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
आंदोलन के दौरान एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा, मासूम, प्रद्युमन, विवेक कुमार, रोशन कुमार, रवि भूषण कुमार, विवेक कुमार, एनएसयूआई के मुरारी कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, सोनू कुमार, अमृत कुमार ,गोपाल कुमार इत्यादि सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।