भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
02 जुलाई 2019
प्रखण्ड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहद जिओ टैगिंग, प्रधान मंत्री आवास योजना के वित्तिय वर्ष 2019 -20 के लक्ष्य को तीस जून तक स्वीकृत अपूर्ण, प्रधान मंत्री आवास योजना को पूर्ण कराने हेतु चरणबद्ध तैयारी, ,जलशक्ति अभियान के तहद जल संरक्षण, ,वर्षा जल संचय, ,जल भंडार हेतु पारंपरिक जल स्रोतों का उगाही, फसल सहायता योजना की समीक्षा तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
जिसमें बीडीओ अजय कुमार सहित सभी कनीय अभियंता, पर्यवेक्षक, विकास मित्र, बी इ ओ जीतेन्द्र सिंह, जे एस एस जीतेन्द्र कुमार सहित सभी किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक ने भाग लिया।
बैठक में बीडीओ ने सभी ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र को पूरे प्रखण्ड के बेस लाइन में अवशेष शौचालय का जिओ टेंगीग 10 जुलाई तक शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया।
जिसमें भीठसारी में 32
दामोदरपुर में 60
नरहरिपुर में 43,
तकिया में 107
रसलपुर 263 ,
चन्दौर में 120
महेशपुर में 222,
संजात में 247 ,
काजीरसलपुर में 349 ,
किरतपुर 404,
मेहदौली में 545 ,
जोकिया में 496 ,
मोख्यतियारपुर में 543,
बनबरीपुर में 507
अवशेष शौचालयों के सत्यापन एवं जियो टैगिंग 10 जुलाई तक करने का लक्ष्य सभी कर्मियों को दिया।
वही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लक्ष्य पूरा करने के लिए चयनित सभी लाभुकों के घर घर जाकर सत्यापन का कार्य 15 जुलाई तक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहद अपूर्ण आवास को 30 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिसमें बताया गया की बनबारीपुर में 16 ,
भीठसारी में 25 ,
चन्दौर में 7 ,
दामोदरपुर में 35,
जोकिया में 12 ,
काजीरसलपुर में 7
किरतपुर में 21.
लखनपुर में 12,
महेशपुर में 6
मेहदौली में 2,
मोख्यतियारपुर में ,8,
नरहरिपुर में 31,
रसलपुर 3,
संजात 6,
तकिया 8 ,
कुल 199 प्रधान मंत्री आवास अपूर्ण हैं।
साथ ही जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचय के लिए जागरूकता फैलाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर स्वछ भारत मिशन के प्रखण्ड समन्वयक विजय गुप्ता, जेएस एस जीतेन्द्र कुमार, कृषि पदाधिकारी जितेंद सिंह, प्रधान मंत्री आवास सुपभाइजर श्रवण कुमार शर्मा, सहित प्रखंड के सारे कर्मी उपस्थित थे।