मुंगेर ::–
प्रेम कुमार ::–
@ अंबाला में कार्यरत था फौजी विवेक
@ विवेक ने धरहरा के महरना गांव में फांसी लगाकर किया आत्म हत्या
धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में सीआईएसएफ के एएसआई के फौजी पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या की सूचना मिलते ही धरहरा के एसआई ए के सिंह, एएसआई मोहन सिंह पी एच सी धरहरा स्थित अस्पताल धरहरा पहुच कर वस्तु स्थिती का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे मे लेकर कागजी कारवाई प्रारंभ कर दिया।
महरना गांव निवासी सीआईएसएफ के एएसआई रतनेश्वर यादव की पुत्री विनीता का रविवार को घर मे बारात आने बाला थी। सभी तैयारी हो गई थी।
परंतु बहन की डोली सजने के पूर्व ही एक मात्र भाई 31 वर्षिय विवेक ने आत्म हत्या कर खुशी के माहोल को मातम मे बदल दिया।
हरियाणा राज्य के अंबाला मे कार्यरत फौजी विवेक अपनी तीन बहनों मे से बड़ी बहन की शादी मे फौज से छुट्टी लेकर घर आया था। ताकि बहन की शादी की तैयारी मे कोई कसर नहीं रह सके। परंतु उसे क्या मालूम था कि बहन की शादी होने से पूर्व विवेक अपनी जिंदगी खत्म कर लेगा।
बहरहाल जो भी हो 2015 में विवेक की शादी हुई थी।उसकी पत्नी अपने दुध मुंहा बच्ची को गोद मे लेकर फफक-फफक कर रो रही है। माँ पिता का आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। माँ अपने इकलोते पुत्र के लाश से लिपट-लिपट कर रो रही हैं।
फौजी जवान आत्महत्या क्यों किया इसका अभी पता नहीं चल पाया है।