मुंगेर ::-
प्रेम कुमार : स्मृति कुमार ::–
जदयू के ग़द्दावर नेता मो. सलाम के निधन के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुचे। दिवगंत नेता मो. सलाम को उनके आवास पर नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी व उनके परिवार को संतावना दिया।
मुंगेर जदयू के ग़द्दावर नेता मो. सलाम का 19 जून को दिल्ली के ऑपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। मो. सलाम एक माह से बीमार थे । उनको मधुमेह होने के कारण उनकी किडनी फेल हो गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई ।
मो. सलाम जदयू के जमीनी नेता थे। साथ ही राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंगेर में दफ़नाया गया है।
इसी को लेकर आज बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोकाकुल परिवार से मिलने मुंगेर पहुचे । दिलावरपुर स्तिथ मो. सलाम के आवास पर नीतीश कुमार ने मो. सलाम को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद वे उनके परिवार से मिलकर उनको संतावना दी।
इतना ही नही 10 से 15 मिनट तक दिवंगत नेता मो. सलाम की माँ, बीबी,बच्चे से एकान्त में बात की और इस पूरे कार्यक्रम में डीपीआरओ दिनेश कुमार के द्वारा मीडिया को नॉट एलोउड रखा गया।