बेगूसराय ::–
30 जून 2019
बेगूसराय में बढ़ते अपराध के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने आज वीर कुंवर सिंह चौक से सुह्रद नगर चौक तक प्रतिवाद मार्च निकालाl
सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। शहर की कानून व्यवस्था को फेल बताया।
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने कहा कि आम आदमी डर के साए में जीने के लिए मजबूर हैंl अपराधियों का मनोबल चरमोत्कर्ष पर हैl कोई दिन ऐसा नहीं गुजरता जिस दिन हत्या और लूट की कोई घटना नहीं होतीl दुष्कर्म के मामले बढ़े हैंl बेगूसराय की पुलिस कुंभकरण की नींद सो रही हैl
कमजोर और मजबूर नागरिकों पर कार्रवाई करने में पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ हैl लेकिन बढ़ते अपराध को रोकने में पुलिस की विफलता जगजाहिर हो चुकी हैl किस दिन किस की हत्या हो जाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता।
ऐसा लगता है मानो जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई हैl अगर शहर में बढ़ते अपराध पर रोक नहीं लगी तो जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता शहर का चक्का जाम करने को मजबूर होंगेl
इस मौके पर समीर सिंह चौहान, अंजय पासवान, अरविंद यादव, मुकेश पासवान, पवन कुमार, ओम प्रकाश साहू, बनकेश पासवान, रूपेश यादव, राजकुमार, अमिताभ कुमार, रामभरोस, गोविंद कुमार, अमर कुमार, धनंजय सिंह, डॉ प्रवीण कुमार के साथ दर्जनों जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थेl