Thu. Apr 24th, 2025

नौ प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग

बिहार-भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार :: –

भोजपुर के उप विकास आयुक्त  शशांक शुभंकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निबंधन एवं जियो टैगिंग के कार्य में असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले नौ प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु निर्धारित नए लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का रजिस्ट्रेशन एवं जियो टैगिंग का कार्य 2 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया है।

तदनुसार प्रतिदिन प्रखंडवार निष्पादित कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि बड़हरा, गड़हनी, बिहिया, जगदीशपुर, तरारी, अगिआंव, शाहपुर, संदेश एवं उदवंतनगर का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है।

तत्पश्चात उप विकास आयुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से कारण पृच्छा की है। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष अभियान चलाकर एवं गहरी अभिरुचि लेकर आवास योजना का लक्ष्य टाइमलाइन के भीतर पूरा करने एवं लाभुकों का जॉब कार्ड ससमय बनवाने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रतिदिन 100 शौचालयों का जिओ टैगिंग कराने का निर्देश दिया है। प्रखंड वार समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने चरपोखरी गड़हनी, संदेश, सहार, पीरों, जगदीशपुर, अगिआंव के कार्यक्रम पदाधिकारी को जियो टैगिंग कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed