Thu. Apr 24th, 2025

संपूर्ण राष्ट्र में सबका साथ, सबका विकास व सबके विश्वास की कड़ी को मजबूत बनाकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाना — बीजेपी

बेगूसराय ::–

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सम्पूर्ण राष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या में व्यापक वृद्धि हेतु संकल्पित भाजपा नेताओं की बैठकों का दौर चल रहा है।

इसी क्रम में बेगूसराय व मटिहानी विधानसभा के भाजपा के सभी मंच मोर्चा व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की बैठक जिलामंत्री कुन्दन भारती की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यता प्रमुख बलराम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य अपने परिवार के विस्तारीकरण के दमपर संपूर्ण राष्ट्र में सबका साथ सबका विकास व सबके विश्वास की इस कड़ी को मजबूत बनाकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को परिपूर्ण करेंगे।

दो से दोबारा तक का हमारा यह सफर कार्यकर्ताओं के समर्पण व दृढ़निश्चय का ही प्रतिफल है। विभिन्न मंच मोर्चाओं हेतु शीर्ष नेतृत्व द्वारा आवंटित विभिन्न तिथियों पर सदस्यता अभियान को तेज गति देकर कार्यकर्ताओं की संख्या में इजाफा कर अपने परिवार को बड़ा आकार देंगे।

इस मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अपने प्रारंभिक दिनों से है पार्टी नहीं परिवार के तौर पर इस राष्ट्र में कार्यरत रही है। जिसका यह परिणाम है कि केवल दो सांसदों से शुरू हुए पार्टी आज दूसरी दफा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर देश के विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रही है।

इस मौके पर मौजूद प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक कुंदन सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से आम जनमानस का भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास जगा है हम उस विश्वास को बनाए रखने में कामयाब हो और उसी विश्वास के दम पर हम अपने पार्टी को एक नई ऊंचाई तक ले जाएं।

इस बैठक के मौके पर जिला मंत्री रौनक कुमार, सदस्यता सह प्रमुख शशिकांत दास, पूर्व जिला अध्यक्ष जयरामदास, किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष पोद्दार हीरा, मृतुंजय कुमार वीरेश, नवनीत कुमार मटरू, रूपेशमणि सिंह, नीरज शांडिल्य, राकेश पांडेय, सुमित सन्नी, बिनु सिन्हा, प्रदीप पाठक, चुन्नू कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed