भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
प्रखंड अंतर्गत आंगनवाड़ी सेविका के 69 एवं सहायिका के 65 यानि कुल 134 केंद्रों पर नियुक्ति हेतु तिथिबार आमसभा की प्रखंड कार्यालय एवं वाल विकास परियोजना कार्यालय के सुचना पट्ट पर प्रदर्शित कर दी गई है।
इसी सन्दर्भ में सूचि के अनुसार
01 जुलाई को दामोदरपुर पंचायत के वार्ड नं.एक के सेविका एवं सहायिका के चयन हेतु आम सभा के लिए काली स्थान दामोदरपुर में एवं वार्ड 14 में सामुदायिक भवन दामोदरपुर में, एवं वार्ड नं.15 में नवीन प्राथमिक विद्यालय कटहरिया में,
2 जुलाई को मोख्तियारपुर पंचायत के वार्ड नं.19 में मध्य विद्यालय कबिया, वार्ड नं. 8 में प्रा.वि. करजान में, वार्ड नं.6 में अमरसी स्थान मोख्तियारपुर में,
3 जुलाई को जोकिया पंचायत के वार्ड नं.1का वार्ड नं.एक में एवं वार्ड 5 का आई सी डी एस खखना में एवं वार्ड नं. 8 का आई सी डी एस भवन में,
4 जुलाई को रसलपुर पंचायत के वार्ड 3 का शिवमंदिर भगवानपुर पर,
5 जुलाई को मोख्तियारपुर पंचायत के वार्ड नं.14 का प्रा. वि. मोख्तियारपुर पर वार्ड नं.3 का प्रा.वि हजरायन पोखर पर,
6 जुलाई को लखनपुर पंचायत के वार्ड नं.3 का लखनपुर मस्जिद पर एवं वार्ड नं.9 का आई सी डी एस भवन वार्ड 9 में,
8 जुलाई को नारहरिपुर पंचायत के वार्ड नं.10 में भगवती स्थान नरहरिपुर में एवं वार्ड नं.12 का ब्रह्म स्थान बुचौली में वहीँ वार्ड नं.7 का आई सी डी एस भवन केंद्र संख्या 61 पर सेविका एवं सहायिका के चयन हेतु विभाग के द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया है।
इसकी जानकारी कार्यपालक सहायक प्रभात कुमार, मीरा कुमारी एवं महिला पर्यवेक्षिका मीरा कुमारी ने दी है।