Thu. Apr 24th, 2025

26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर :: जनसमूह को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया

बिहार-भोजपुर (आरा) ::–

बबलू कुमार ::–

26 जून 2019

आरा स्थित कृषि भवन सह जिला समाहरणालय में आज 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कृषि भवन सभागार में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया तथा उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि नशा सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके सेवन से व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है। साथ ही नशा परिवार एवं समाज के विघटन का प्रमुख कारक बनता है। इसलिए मानव जीवन को सफल एवं सार्थक बनाने हेतु संतुलित आहार- विहार करने, सद्गुणों को विकसित कर मानव समाज को स्वच्छ, सुंदर एवं सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने लोगों से नशा का सेवन नहीं करने तथा दूसरों को भी नशा से दूर रहने हेतु प्रेरित करने को कहा।

मौके पर उपस्थित जिले के प्रबुद्ध डॉक्टरगण, स्वास्थ्य कर्मी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण ने नशा को त्याग कर सभ्य समाज के नवनिर्माण पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया तथा लोगों से नशा मुक्ति हेतु विशेष जन- जागरूकता अभियान चलाने को कहा।

इसके पूर्व अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का आगाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों के रैली से हुआ। जिसमें स्वास्थ्यकर्मी हाथों में तख्ती लिए गगनभेदी नारे लगा रहे थे तथा समाज में नशा के विरुद्ध जन जागरूकता पैदा करते हुए नशा मुक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किये। सदर अस्पताल में भी सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया।

दूसरी ओर सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर शिक्षा विभाग के द्वारा प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के शुभ अवसर पर नशा मुक्ति पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा गीत संगीत पर आधारित प्रचार वाहन शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed