Thu. Apr 24th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकिंग सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक

भोजपुर (आरा) ::–

बबलू कुमार :–

26 जून 2019

भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकिंग सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक विद्या भवन सभागार में हुई।

बैठक में सीडी अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड ऋण उपलब्धि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, स्टैंड अप इंडिया ऋण योजना में हुई वार्षिक उपलब्धियों पर फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिया गया।

किसान क्रेडिट कार्ड मे बैंकरों के कार्य एवं उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने असंतोष प्रकट किया तथा आगामी वर्ष में इस पर विशेष अभिरुचि लेकर उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया।

विगत वर्ष 2018-19 में वार्षिक क्रेडिट प्लान के संदर्भ में बैंकरों के कार्य सराहनीय नहीं रहे इस पर जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए आगामी वर्ष मैं सुधार करने तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया ।

भोजपुर जिला का वित्तीय वर्ष 2018-19 में सीडी अनुपात 29.40%, तथा वार्षिक क्रेडिट प्लान 72.30 रहा।

मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक जे के वर्मा ने बतलाया की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ₹330 में 18-50 आयु वर्ग के व्यक्ति का 200000 की बीमा कवर करता है। जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 आयु वर्ग के व्यक्ति का बीमा 200000 का कवर करता है। जो दुर्घटना से संबंधित है।

जिलाधिकारी ने बीमा योजना का जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा आम व्यक्तियों को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बतलाया की भोजपुर जिला में लघु उद्यमियों को प्रशिक्षित कार स्वरोजगार प्रदान करने हेतु स्थानीय स्तर पर कोईलवर में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत है जहां बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार हेतु निशुल्क आवासन एवं प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है।

इसके तहत ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग ,डेहरी ,बकरी पालन ,मोबाइल रिपेयरिंग, मोटरसाइकिल मरम्मति, मशरूम उत्पादन ,अगरबत्ती बनाने, राजमिस्त्री ,इलेक्ट्रीशियन आदि का प्रशिक्षण निशुल्क रूप में दिया जाता है।

जिलाधिकारी ने जनहित में इसका प्रचार-प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को इससे लाभान्वित करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने तथा उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed